अमित मिश्रा
सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात्रि 14 वार्षिक किशोरी को जहरीले जंतु के काटने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार
ज्योति 14 वर्षिय पुत्री राम राज निवासी नगपुर थाना रायपुर रविवार देर रात्रि की बात घर में सोए चारपाई पर ड्यूटी को जहरीले जंतु चढ़कर काट लिया जिस हालत गंभीर हो गई सोमवार की सुबह परिजनों द्वारा इलाज करने को इधर-उधर भटकते रहे वहीं देर रात इलाज के दौरान युवती की हुई मौत। बता दे की रामराज के तीन पुत्र थे जिम बीच की 14 वर्षी पुत्री ज्योति थी वह दो पुत्र थे उधर इसकी सूचना होते ही मंगलवार को पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।