ट्रेन से कटकर युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रभात

दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में सोमवार की रात्रि एक युवक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मंगलवार की तड़के सुबह क्षत-विक्षत शव देखते ही ग्रामीणों में सनसनी मच गई। मृतक युवक सतेन्द्र उर्फ पन्ना लाल 18 पुत्र अशोक निवासी खोखा के दादा राजाराम निवासी खोखा ने बताया कि युवक का पिछले दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नही थी। दो दिन पहले रजखड़ गांव में भी किसी से विवाद हो गई थी। धनौरा गांव में नाना सुरेश के घर रहता था। घर से महज सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक है। युवक ट्रेन का आवागमन से हमेशा चिढ़ता रहता था। कोई भी ट्रेन पास से गुजरने पर कहता था, कि ट्रेन को पलट देंगे। सोमवार की रात्रि टार्च लेकर घर से निकला था। किस ट्रेन से हादसा हुई यह अभी तक पता नही चल पाया। मंगलवार की तड़के सुबह ग्रामीणों ने ट्रेन की पटरी पर शव देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज एम पी सिंह घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गए।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।