पड़ोसी पर मुर्गा की हत्या का युवक ने लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले के पिपरी थाना में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा,जहां गांव के ही एक युवक ने पड़ोसी पर मुर्गे की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिवार को जब यह पता चला तो वह नाराजगी जताने पड़ोसी के घर उलाहना देने पहुंचे। इस पर गुस्साए पड़ोसी ने युवक को भी पीट दिया। मरे हुए मुर्गे को लेकर चौकी पहुंचे युवक ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव का है जहा के शिवलाल पुत्र भैयालाल मजदूर है, शुक्रवार सुबह उसका मुर्गा पड़ोसी के रखे गोबर पर उछल रहा था। आरोप है कि पड़ोसी ने ईंट।मारकर मुर्गे को मार दिया। इससे मुर्गे की मौत हो गई। जानकारी के बाद शिवलाल मौके पर पहुंचा। वह इसकी शिकायत करने पड़ोसी के घर पहुंचा तो आरोपी ने उसे गाली गलौज कर उसकी भी पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

उधर मृत मुर्गे को लेकर युवक पिपरी थाना क्षेत्र की लोधौर पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।

इस सम्बंध में पुलिस चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली है। दूसरे पक्ष को भी चौकी बुलाया गया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

575
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?