पीआरडी जवान की ड्यूटी के दौरान हत्या, आरोपी युवक पुलिस हिरासत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रदीप

कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत छितौनी कस्बा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रमाकान्त तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई,यह घटना कोई पेशेवर अपराधी या किसी पुरानी रंजिश में हत्या नही की गई बल्कि मानसिक रूप से विक्षिप्त विपिन वर्मा जो कस्बे में घूम रहा था। उसको रात के वक्त घूमता देख पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी ने रोकते हुए घर जाने को कहा था। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी उसे टोका टाकी किया गया।

पीआरडी जवान और पुलिसकर्मियों के टोकने पर नाराज होकर मानसिक रूप से विक्षिप्त विपिन वर्मा कुछ देर बाद पुनः वापस आया और लोहे की राड से पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी 58 वर्ष के सिर पर वार कर दिया, अन्य पुलिस कर्मी जबतक कुछ समझ पाते तब तक विपिन वर्मा ने ताबड़तोड़  सिर और चेहरे पर हमला कर दिया।

मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी को ईलाज के लिए नजदीकी सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देखते हुए कुशीनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया..जहा इलाज के दौरान पीआरडी जवान रमाकांत की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया…जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विपिन वर्मा हनुमानगंज को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।

प्रदेश में जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग के पीआरडी जवान सुरक्षित नही तो आप अंदाजा लगा सकते है कि सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी ।

Leave a Comment

575
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?