योग से युवा को जगाने का मुख्य श्रोत – योगी संकटमोचन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शनिवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा एक दिन का प्रवास सोनभद्र के रेणुकूट में किया गया और रेणुकूट में सहयोग प्रशिक्षण शिविर जो निरंतर चल रहा है, दीक्षा देने पहुंचे हुए युवा भारत के युवा योगी और योगिनी योगी संकट मोचन के साथ अर्चना यादव ने इस शिविर को इस प्रकार से संचालित किया कि योगी कि वहां पर उपस्थित भाई-बहन सभी के मन में एक योग के प्रति उत्साह जागृत हो गई और लोगों को योग के प्रति सोच समझ हुई और इसी कड़ी में युवा भारत के योगी संकट मोचन द्वारा प्राणायाम, योगासन और सूक्ष्म व्यायाम, एक्यूप्रेशर तथा ब्रह्म मुहूर्त में जागने से क्या लाभ है और अपने युवा पीढ़ी को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि सुबह में उठकर आप सूर्य को देखें पक्षियों की चहचहाट को सुने और ब्रह्म मुहूर्त में चलने वाले पवन को अपने तन-बदन पर छूने दे जिससे 70 से 80% बीमारी अपने आप दूर हो जाती है। बाकी बची 20% बीमारी योग 7h आसान करके प्राणायाम करके आप ठीक कर सकते हैं हर घर से दवा बंद की जा सकती है यदि युवा अपनी सोच और समझ को बदल ले इस दौरान हास्य आसन का अभ्यास, सिंह दहाड़ जैसे मुख्य योगासनों का अभ्यास करते हुए शिविर का समापन शांति पाठ के साथ किया गया और इस शिविर में उपस्थित भाइयों बहनों को प्रतिदिन अपने लिए एक घंटे का समय निकालने के लिए उनसे विनम्र आग्रह किया गया जिससे उनका परिवार सुखी रहे योग गुरु संकट मोचन के द्वारा शिविर में नए-नए जो भाई-बहन प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें योग संदेश पुस्तिका देकर योग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी कि और इसी कड़ी में रेणुकूट के भाई-बहन मिलकर पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया और बहन अर्चना का भी स्वागत और अभिनंदन सभी लोगों ने किया।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।