



ब्रेकिंग
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के दुद्धी पहुचे
दुद्धी के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को कर रहे सम्बोधित
वर्ष 2025को बिरसा मुंडा वर्ष घोषित करने का एलान किया
देश का विकास हो रहा है और भारत की ताकत बढ़ रही है
भारत छेड़ता नही है अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नही है
जिनके पास भूमि नही है उन्हें भूमि दी जाएगी
जो 70 साल पानी के लिए तरसाया वह आज एक-एक वोट के लिए तरस रहा है
जनजाति को जिनके पास आवास नहो था उन्हें आवास मिला है
लोकसभा चुनाव में आप से अपील करने आया हूँ कि रिंकी कोल को जो वोट मिलेगा वह मोदी जी के पास जाएगा
दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में
भाजपा प्रत्याशी श्रवण को जो ओट मिलेगा वह मेरे पास आयेगा
सपा रामद्रोही है राम भक्तो पर गोलियां चलाई है
सभी के आरक्षण को मुस्लिमों को बांट देगी अगर सपा की सरकार बनी तो
जो पुण्य राम मंदिर का आपको मिला है उसको समाप्त मत होने देना