30 नवम्बर को योग प्रतियोगिता आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पूज्य स्वामी महेश योगी प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित – धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारत सरकार के फीट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश योगसना स्पोर्ट्स एसोसिएशन और धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान में 30 नवंबर को योगासन प्रतियोगिता व योग महोत्सव का आयोजन क्लब नम्बर 4 ओबरा में होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, पुलिस महानिरीक्षक आरपीसिंह विंध्याचल , जिलाधिकारी बीएन सिंह , संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य स्वामी महेश योगी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के योगा प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में योग प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा फीट इंडिया योजना के तहत योग प्रतियोगिता योग महोत्सव का भव्य आयोजन 30 नवंबर को प्रात: 7:00 से क्लब नंबर चार ओबरा में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, योग गुरु आचार्य संस्थापक धनवंतरी पतंजलि ओबरा को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों /महाविद्यालय के पांच-पांच छात्र – छात्राओं उक्त योगसना योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना आवश्यक है ।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये जाने के लिए पंजीकरण का समय 7:00 बजे से 8:00 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने – अपने साथ आधार कार्ड एवं विद्यालय से निर्गत आईडी कार्ड की छाया प्रति साथ ले आना अनिवार्य है।

उन्होंने ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 7318493702 9451848184 , 94150 12909 पर संपर्क करने व सभी शिक्षण संस्थानो को कार्यक्रम में अपने विद्यालय में अध्यनरत पांच-पांच कुल मिलाकर 10 विद्यार्थियों को योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग करना है।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।