काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से गिरा यात्रा,गम्भीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

पैर फिसलने के कारण यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया था गार्ड ने आफ आइपीएफ को दी सूचना

मिर्जापुर। आरपीएफ को फोन से सूचना दिया गया कि गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति गैपुरा में गिर गया था जिसे गाड़ी के गार्ड द्वारा पीछे के जनरल कोच में चढ़ाया गया है। मिर्जापुर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ में उसे उतार कर रेलवे चिकित्सालय में पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया गया । घायल व्यक्ति का नाम सूरज अहिरवार पुत्र रधुवीर प्रसाद अहिरवार, उम्र-21 वर्ष निवासी-ग्राम-पलेरा, थाना-टिकमगढ़, जिला-टीकमगढ़ (म0प्र0) बताया।

धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा कल वाराणसी में पुलिस का पेपर है जिसके लिए में अपने साथी के साथ मानिकपुर से वाराणसी जा रहे थे खाना खाने के बाद वह बाथरूम गया और अचानक गाड़ी से नीच गिर गया। जिसके सिर में व बाँये साइड सीने के बगल में चोट आई है। गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी। यात्रियों द्वारा एसीपी कर रोका गया तथा गार्ड द्वारा घायल मेरे साथी को गाड़ी में चढ़ाया गया था। यात्री की हालत स्थिर है। यात्री को बनारस भेज दिया गया है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।