Search
Close this search box.

विश्व एड्स दिवस : “सही रास्ता अपनायें मेरी सेहत मेरा अधिकार”।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। शनिवार को 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस जिसका थीम सही रास्ता अपनायें मेरी सेहत मेरा अधिकार स्थान स्वर्ण जयंती चौक रोबेर्टसगंन सोनभद्र पर कैंडल मार्च निकालकर HIV एड्स से संक्रमित होने से हुई मृत्यु के कारण कैंडल मार्च निकालकर उनके प्रति स्वेत संवेदना व्यक्त की गई तथा आज दिनाँक 30 नवंबर को सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं लक्षित हस्तक्षेप परियोजना से शिवशंकर सिंह द्वारा HIV 4, की बात के अंतर्गत Hep B, C, Seflish एवं HIV होने के चार कारण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिला चिकित्सालय के मुख्य चीकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी. सागर एवं प्रधानाचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार नवोदय विद्यालय में जन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अंसुमान सिंह द्वारा पूरी टीम से स्वागत कर आभार व्यक्त किया जिसमें राहुल, उमेश, पूनम, प्रज्ञा, संदीप, मयंक पांडेय, अशोक एवं सुनीता उपस्थित रहे। तथा साथ ही साथ विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती चौक (बढ़ौली चौक) पर शायं 6 बजे श्रधांजलि अर्पित की गई जिसमें विमल सिंह, विजय, आनंद, सुशील, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat