अमित मिश्रा
0 सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहार गांव के सभी का मामला
सोनभद्र। सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहार गांव के समिप सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई मौत।
सुकृत चौकी इंचार्ज बृजेश पांडेय ने बताया कि लोहरा गांव के समीप बुधवार दोपहर बाद अमरावती 65 वर्षिय पत्नी शुदमा कोल निवासी तकिया सुकृत की
महिला दिमाग से विक्षिप्त थी इसी दौरान सड़क पार कर रही थी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया उधर पुलिस ने शव को पीएम कराते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी।