विन्ध्य कारीडोर के मार्ग पर ठेला खोमचा वालो का कब्जा, दर्शनार्थी परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन गुप्ता

विंध्याचल थाना प्रभारी और धाम चौकी इंचार्ज कि नहीं पढ़ रही इस पर नजर

मिर्जापुर। सूबे की भाजपा सरकार विन्ध्य कारीडोर का विकास करके मां विंध्यवासिनी मन्दिर को भव्य और दिव्य बनाने का काम किया है। जिससे आज जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन पूजन हेतु देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बृहद विंध्य कारीडोर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके तहत मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गो को काफी चौड़ा कर दिया गया है ताकि आने वाले भक्तों को मंदिर तक जाने और आने में कोई परेशानी ना हो, परंतु इन चौड़े मार्गों पर अवैध पार्क की के साथ-साथ ठेले और खोमचे वालों ने कब्जा कर रखा है। जिसके चलते मंदिर जाने में दर्शनार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है मजे की बात यह है कि थाना महज कुछ ही मीटर दूर है और मंदिर की व्यवस्था हेतु धाम चौकी भी बनाई गई है परंतु ना तो थाना प्रभारी की और न हीं चौकी इंचार्ज की इस पर नजर पड़ रही है। जिससे मुख्यमंत्री के विन्ध्य कारीडोर में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालु बचते बचाते मां विंध्यवासिनी के मंदिर तक पहुंच रहे हैं ।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।