विस उप चुनाव:मझवां विस से भाजपा ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर जताया भरोसा, घोषित किया प्रत्याशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उप्र)। उत्तर प्रदेश में 9 सीटो पर हो रहे उप चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने जनपद की मझवां विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है।

बताते चले कि वर्ष 2017 से 2022 तक सुचिस्मिता मौर्य मझवां विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी है। मझवां विधानसभा सीट पर सूचीस्मिता मौर्य का प्रत्याशी घोषित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ज्ञात होती श्रीमती मौर्य पहले भी इसी सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं उनके कार्यकाल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और उनकी उपलब्धि को देखते हुए पार्टी ने फिर एक बार उनके ऊपर विश्वास जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा ने अपने सहयोगी दल निषाद पार्टी को दें दिया था लेकिन भाजपा के ही सिंबल पर डॉ विनोद बिन्द विधायक चुने गए थे। वर्ष 2024 में डॉ विनोद बिन्द भदोही लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद निर्वाचित हुए जिसके कारण मझवां सीट रिक्त हुई है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।