आम जन के सहयोग से जनपद को बेहतर बनाने को हुई अपील
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पिरामल फाउंडेशन और स्थानीय पत्रकारो के साथ आपसी वार्तालाप शनिवार को सोनभद्र नगर स्थित एक होटल में एक पिरामल फाउंडेशन और पत्रकार बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिरामल फाउण्डेशन की राज्य स्तरीय टीम ने भी प्रतिभाग किया।
वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिरामल फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि फाउंडेशन ग्राम पंचायत को सक्षम बनाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना बना कर क्रियान्यवयन किया जा रहा है, जिससे भारत सरकार को जो ग्राम पंचायत का सतत् विकास का लक्ष्य है। इसके साथ ही महिला विकास, बाल मैत्री ग्राम पंचायत सहित स्वास्थ सेवाओ को जन जन तक पहुचाने हेतु बेहतर प्रयास किया जा रहा है साथ ही पत्रकारिता जगत के चुनौतियों एवं समस्याओं पर चर्चा किया।
सम्भावित समाधान, सल्युसन जर्नलिजम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रकार हितों को ध्यान में रख कर एक आनलाइन सर्वे किया। आम जन के आवश्यकता के सम्बन्ध में था, पिरामल फाउंडेशन से राज्य प्रतिनिधि अमृत आनंद ने बताया की उत्तर प्रदेश के सभी आठों आकाँक्षी जनपद में इस प्रकार से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम सभी मिलकर आपसी समनव्य से कार्य करते हुए जनपद को बेहतर बनाने मे योगदान देंगे इस फोटो ग्रिड के दौरान जनपद के सभी पत्रकार साथियों सहित पिरामल फाउण्डेशन से गांधी फेलो सृष्टि भुजेल, एडमिन मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।