जल जनित बीमारियों से बचाव को लेकर   ग्रामीणों को किया गया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। बारिश में फैलने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोरावल विधानसभा क्षेत्र के मुसहर बस्ती ग्राम तीनताली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया औए स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीण का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों विशेषकर जल जनित एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के बताए गए उपाय।


डायरिया, डेंगू, मलेरिया के जाँच एवं उपचार की दी गई जानकारी। ग्राम प्रधान तीनताली संतोष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, विधान सभा घोरावल के प्रतिनिधि सुरेंद्र ने संचारी रोगों से ग्राम वासियों को सतर्क किया। उन्होंने मुसहर बस्ती के निवासियों के बीच मच्छरदानी का वितरण कर संदेश दिया कि मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव संभव है।


इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी केकराही डॉक्टर गुरू प्रसाद ने लोगों को उचित खानपान की सलाह दी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।


ग्राम प्रधान तीनताली संतोष वर्मा ने ग्राम में साफ-सफाई तथा नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया गया।


कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम में शिखा, अमरनाथ इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment