छेड़खानी से तंग पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहारब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

चोपन (सोनभद्र) । रॉबर्ट्सगंज विकास क्षेत्र के मारकुंडी निवासिनी सुनीता देवी पत्नी सोनू केशरी ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही सरहंग किस्म के रामानुज व महेंद्र यादव पुत्र राजाराम यादव और धर्मेंद्र, बबुंदर, रविंद्र यादव के खिलाफ़ छेड़खानी के मामले में शख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़िता काफी गरीब है वह एक छोटी सी परचून की दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि वह बीते शुक्रवार रात्रि साढ़े दस बजे के करीब शौच के लिए घर से बाहर मारकुंडी के कसहवा घाट घाघर नदी के लिए जा रही थी कि उक्त दबंगों ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्र भाषा व गाली गलौज का प्रयोग करते हुए छेड़ने लगे। इस पर पीड़िता ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी बौखला गए और उल्टे लाठी डंडा लेकर प्रार्थिनी के घर पर आ गए और उसके दुकान के सटर को पीट पीट कर उसकी इज्जत तार–तार करने की बात करने लगे। इस घटना से पीड़िता काफी भयभीत हो गई है, किसी भी समय उसके जान–माल का खतरा हो सकता है। उपरोक्त दबंगों द्वारा पहले भी कई बार अश्लील हरकतें की जा चुकी हैं, जिसकी जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी जा चुकी है परंतु ये लोग अपनी आदत से बाज नहीं आए। इस पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से उक्त दबंगों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।