अमित मिश्रा
बढ़ने लगा परिवहन विभाग का राजस्व
150 व्यवसायिक वाहन स्वामी ले चुके योजना का लाभ, रजिस्ट्रेशन कराने का क्रम जारी
1363 व्यवसायिक वाहन स्वामियों पर 18 करोड़ से अधिक का था टैक्स बकाया
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के परिवहन विभाग कार्यालय में 12 दिन के अंदर 150 वाहन स्वामियों ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत अपना बकाया जमा किया। जबकि बकाया टैक्स से 58 लाख रूपये से अधिक का परिवहन विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ। वही इस योजना के लाभ के लिए 180 लोग आवेदन कर चुके है।
इस दौरान एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि दो सप्ताह के भीतर ही विभाग को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त हुआ है, यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में और भी वाहन स्वामी इसका लाभ उठाएंगे।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग की एक मुश्त समाधान योजना लागू होते ही उसका असर साफ दिखने लगा है। इस योजना के तहत वाहन स्वामी अपने बकाया टैक्स को जमा करने के लिए एआरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। योजना के पहले दूसरे सप्ताह में ही 150 वाहन स्वामियों से 58 लाख रूपये से अधिक का राजस्व जमा हुआ है। परिवहन विभाग के एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने के लिए 5 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य लम्बे समय से बकाया टैक्स को वसूलना और विभाग के राजस्व को बढ़ाना है। वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया टैक्स को कम दंड शुल्क के साथ जमा कर रहे है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जो भी वाहन स्वामी समय सीमा के भीतर अपना बकाया टैक्स का भुगतान करेंगे, उन्हें अतिरिक्त जुर्माना नहीं देना होगा। इसका उद्देश्य टैक्स वसूली की प्रक्रिया को सरल बनाना और वाहन स्वामियों को राहत देना है। बता दें कि विभाग के करीब 1300 व्यवसायिक वाहनों पर करीब 18 करोड़ रूपये से अधिक का टैक्स बकाया था।