ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवती की मौत, दो युवक घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

नेशनल हाई-वे पर ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर से दर्दनाक हादसा

मिर्जापुर। जनपद में लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के सामने नेशनल हाई-वे पर ट्रक और मोटरसाइकिल सवार से टक्कर में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सबिता 19 पुत्री बुद्धसेन निवासी खरका थाना खीरी प्रयागराज, राजेश 19 निवासी सहजी थाना लालगंज मीरजापुर और वासुदेव 35 निवासी पथरहा थाना हलिया के साथ एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर सहजी जा रहे थे कि नेशनल हाई-वे पर नैड़ी कठारी गांव के सामने मीरजापुर की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा ग‌ए। टक्कर इतना तेज था कि बाइक पर बैठी सबिता की मौके पर ही मौत हो गई। 

वही मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने बरौंधा पुलिस को मोबाइल से सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंचे बरौंधा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय ने गंभीर रूप से घायल दोनों चोटहिलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के लिए भेजवाया। ग्रामीणों ने ट्रक व उसके चालक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव को पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक तथा चालक को अपने हिरासत में लिया है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।