जमीनी विवाद से परेशान पीड़ित ने थाने के सामने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

थाने के बाहर अधेड़ ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन हालत गम्भीर

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांचन निवासी परमसुख पुत्र देव चरण निवासी कचन 55 वर्ष ने म्योरपुर थाने के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया अधेड़ का हालत बिगड़ता देख म्योरपुर पुलिस ने आनन फानन में अधेड़ को सीएससी में भर्ती करा इलाज शुरू करा दिया है
अधेड़ के पुत्र संतलाल पुत्र परमसुख 38 वर्ष ने बताया कि जमीनी विवाद गांव के ही सूर्य बली यादव से चल रहा था उसने बताया कि जमीन पर हमारा जोत कोड था ,सर्वे के दौरान विपक्षी ने नाम करा लिया पुलिस हम लोगो का बात न सुनकर एक पक्षीय कार्रवाई कर रही थी जिससे आहत होकर मेरे पिताजी ने आज विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया वहीं इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ बाहर से ही विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आया था उसके बेटे द्वारा थाने में ही पिता की जेब में विषाक्त पदार्थ का डब्बा डाल दिया था पुलिस द्वारा जमीनी विवाद में पहले ही शांति भंग में दोनों पक्षों का चालान किया जा चुका है अधेड़ ने किस कारण वश विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है पुलिस इसकी जांच कर रही है। पीड़ित के बेटे ने लगाया पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।