विरेन्द्र कुमार
विढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतत वाहिनी नदी, मलिया नदी के तट पर सहित विभिन्न छठ घाटों पर हजारों छठव्रतियों ने पूरे स्वच्छता एवम निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की अराधना की तथा अघ्र्य प्रदान किया ।
नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ महापर्व पर आज छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया।
इसके पूर्व छठव्रती के साथ परिजन माथे पर दउरा लेकर गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे तथा स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की आराधना की।
इस महापर्व को लेकर बच्चे, जवान तथा बूढ़े सबों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। छठ पर्व को लेकर पूरा वातावरण छठ मैया के गीत मारवौ रे सुगवा धनुष फेंक के, सुगा गिरे मुरछाय जैसे गीतों से भक्तिमय बना रहा।