



नवीन कुमार
रोगही के जंगल में 18 जनवरी को मिला था युवती का शव
8 जनवरी को ही युवती की कर दी गई थी हत्या
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़रछ गांव से सटे रोगही के जंगल में 18 जनवरी को संदिग्ध हाल में मिले युवती के शव के मामले में हत्या में शामिल तीन आरोपितों को कोन पुलिस ने हरा गांव के पानी टंकी के पास से गिरफ्तार किया है जिसमें एक हत्या आरोपित मृतिका अनुपा का पति झारखंड राज्य के कारीवाडीह के टोला हुसरु निवासी और उसके साथ दोस्त दो आरोपित कोन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी है।इंस्पेक्टर गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध हाल में मिले युवती के शव की पहचान के बाद मृतिका के पिता झारखंड राज्य के खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा निवासी निहोरा राम के तहरीर के आधार पर करीवाडीह के टोला हुसरू निवासी राजू रंजन राम व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाकर छापेमारी की जा रही थी। साथ ही मृतिका अनुपा व उसके पति राजू रंजन व अन्य संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की सी डी आर प्राप्त कर अवलोकन और साक्ष्य अवलोकन किया गया तो पता चला कि पति राजू रंजन राम और उसके दोस्त कोन थाना क्षेत्र के दीपक शर्मा पुत्र सुदामा शर्मा, पियूष शर्मा पुत्र जसवंत शर्मा ये सभी 8 जनवरी को आपस में संपर्क करके कोन में एकत्रित हुए थे जिसके बाद राजू ने अपनी पत्नी को फोन करके कोन में बुलाया था जिसके बाद राजू अपनी पत्नी को साथ लेकर किसी से बाइक पर लिफ्ट लेकर तथा दीपक और पीयूष एक मोटरसाइकिल पर बैठकर कोन से चलकर रोगही के जंगल गए जहां लेजाकर तीनों ने मिलकर अनुपा का गला दबाकर व पत्थर से सिर लड़ाकर उसकी हत्या कर दिए थे और फरार हो गए थे।वही आगे इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगड़ के निशान देहि पर घटनास्थल से आला कत्ल व मृतिका का मोबाइल बरामद किया गया।वहीं मृतिका का पति राजू रंजन ने बताया कि उसको किसी के द्वारा जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी अनुपा आर्केस्ट्रा में नाचती है और उसके बाद किसी अन्य लड़के के साथ उसका फोटो देख लिए थे जो हमको बहुत हो खराब लगा जिसके बाद से ही मन बना लिए थे कि अनूपा को मार देंगे।आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर गोपाल जी गुप्ता के अलावा बागेसोती चौकी प्रभारी उप0 नि0 वंशराज राय, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज सिंह, हेड का0 मुकेश यादव, महफूज अली और का अंकित वर्मा और निरंजन कुमार शामिल रहे।