“निसार तेरी चहल-पहल पर हज़ारों ईदें रबिउल अव्वल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। अंजुमन फैजान ए मिलाद के सदर जनाब हिदायत उल्ला खां ने बताया कि
सिवाए इबलीस के जहां में सभी तो खुशियां मना रहे हैं”
कल 04.09 को “ईद-ए-मिलाद” ‘बारावफात’ का चांद नज़र आते ही इसकी तैयारियां शुरू हो गयी है। 05.09. से 16.09. तक इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी कड़ी में अंजुमन फैजान ए मिलाद के सदर जनाब हिदायत उल्ला खां द्वारा बताया गया कि पहली तारीख से निकलने वाले छोटे बच्चों का पारम्परिक जूलूस 05.09 से 15.09 तक प्रतिदिन सांय 5.00 बजे से नई मस्जिद पूरब महाल से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करते हुये वापस नई मस्जिद पर आकर समाप्त होगा। उक्त जूलूस में छोटे-छोटे बच्चे पुरे जोशों खरोश के साथ सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ अपने प्यारे नबी के आमद के जश्न में डूब कर जुलूस में शामिल होगें। नगर के सभी मुस्लिम घरों में इस्लामी परचम लगने शुरू हो चुके है, गली-गली, एवं मुहल्लों को सजाने के लिये मुहल्लों की कमेटियों ने अपना-अपना काम शुरू कर दिया है।
16.09. को भोर में लगभग 4.00 बजे नई मस्जिद पूरब महाल से सुबहे बहांरां का पारम्परिक जूलूस निकाला जायेगा जो नई मस्जिद से मेन चौक होते हुये शीतल आईसकीम के बगल से नई बस्ती होकर वापस मेन चौक पहुंचेगा। वहां से चारतल्ला के सामने से होकर बस स्टैण्ड के पीछे वाली रोड से होकर रामलीला मैदान मेन मार्केट होता हुआ पुलिस चौकी नगर पालिका रोड होते हुये वापस नई मस्जिद पर समाप्त होगा।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।