Search
Close this search box.

सदर कोतवाली के मालखाने से चार दशम में गायब हुए हजारों की संख्या में कारतूस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

योगेश

1981 से 2020 के बीच शहर कोतवाली से गायब हो गए लगभग 1000 की  संख्या में कारतूस

मालखाने का चार्ज आदान प्रदान करने मामले का हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से बड़ी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के मालखाने से पुलिस के पहरे के बीच पिछले चार दशक से लगातार कारतूस गायब होते रहे। अधिकारी बदलते रहे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। मालखाने व सरकारी संपत्ति के चार्ज के आदान-प्रदान के दौरान कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस मालखाने से बड़ी मात्रा में कारतूस गायब होने के बाद मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच शुरू करा दी है।

बतादे की मामला मुज़फ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली का है जहा वर्ष 1981 से 2020 के बीच शहर कोतवाली के मालखाने से एक हजार से ज्यादा कारतूस गायब हो गए । जनपद की सबसे बड़ी कोतवाली के मालखाने से भारी पुलिस फ़ोर्स के बीच बड़ी संख्या में कारतूस कहां गए, किसी को भी नहीं पता ना कोतवाल साहब को और ना मुंसी से लेकर सिपाही और मालखाना इंचार्ज को चार अगस्त 2024 को शहर कोतवाली के मालखाने व सरकारी संपत्ति के चार्ज का आदान-प्रदान हुआ तो मामला अधिकारियों के सामने पहुंचा। एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच एक कमेटी से कराई गई तो पूरा मामला सामने आया।

इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर कोतवाली में मलखाना राजकीय संपत्ति होती है उसका जब मिलान करवाया गया तो माल खाने में रखे गए कुछ कारतूस और जो अन्य राज के संपत्ति होती है मिस मैच पाया गया। इस मामले में स्पीड ट्रैफिक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और कमेटी की जांच में यह तथ्य सच पाए गए ।

इस मामले में शहर कोतवाली के मालखाने से सामान गायब होने के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है , इसमें जो पूर्व में माल खाने के इंचार्ज रहे हैं उनमें से एक हेड मोहरीर की मौत हो गई है। इसके अतिरिक्त जो अन्य पांच माल खाने के इंचार्ज रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इस पूरे मामले की विवेचना शहर कोतवाली पुलिस निरीक्षक के द्वारा की जा रही है। किसी भी पुलिस कोतवाली या थाने का जो माल खाना होता है उसकी जिम्मेदारी हेड मोहरिर की होती है। जो शहर कोतवाली मलखाने के इंचार्ज रहे हैं उन सभी छह लोगों के खिलाफ ये कमी पाई गई है । इनमें से एक इंचार्ज की मौत हो गई है। अन्य पांच हेड मोहरीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat