केशव पाण्डेय
प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गढ़ में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित किया। वह कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के हीरागंज मे आयोजित जनसभा मे भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनसभा कर जनता से वोट मांगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर पहले गुंडे और माफियाओं का राज हुआ करता था जनता बहुत परेशान थी,भाइयों बहनों आप लोगों ने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई और हमारे नेता योगी आदित्यनाथ ने गुंडे को उल्टा लटका करके सीधा करने का काम किया।
भारतीय जनता पार्टी ने गुंडाराज समाप्त किया गरीबों की जमीन गुंडो को कब्जे से मुक्त कराया,यहां पर मोदी जी ने विकास की गंगा बहाई और कांग्रेस के नेता मणि शंकर अय्यर एवं कांग्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला इंडिया एलाइंस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो उनके पास आइटम बम है।
मैं राहुल बाबा से कहना चाहता हूं कि आप डरिये मै डरने वाला नही हूं पीओके हमारा है इसे हम जरूर लेगे। गृह मंत्री अमित शाह इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पत्रकार ने पूछा कि गठबंधन में कौन,प्रधानमंत्री बनेगा तो ममता बनर्जी या राहुल गांधी या अखिलेश यादव या अन्य नेता गठबंधन के तो उन्होंने कहा एक-एक बार सब बनेंगे एक साल के लिए प्रधानमंत्री,और गृह मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब वैक्सीन आई तो अखिलेश ने कहा कि वैक्सीन मत लीजिए मोदी की वैक्सीन है लेकिन यूपी की जनता उनकी नहीं सुनती है सब ने वैक्सीन दोनों डोज
लिया सबको देखते हुए अखिलेश यादव ने डिंपल भाभी को साथ लेकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवाई। अमित शाह ने कहा कि इस बार देश की जनता 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि महामारी आएगी तो कौन बचाएगा जनता को बीमारी से तो लोगों ने कहा मोदी बचाएंगे।