यह वही कप प्लेट है जिसमे मोदी जी चाय पीते है, आप वोट जरूर दें:योगी आदित्यनाथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन गुप्ता

धर्म के आधार पर आरक्षण नही बटने देंगे

मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का प्रचार अभियान भी आखिरी दम पर है जिसमे आज मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में  चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका एक वोट अनुप्रिया पटेल के लिए नहीं होता आपका वोट से मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं और देश की सीमा को सुरक्षित कर देते हैं । सपा और कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को मुसलमान को देना चाहती है उनके सहयोगी तृण मूल कांग्रेस ने तो बंगाल में दे भी दिया था । सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं और माफिया के मरने पर संवेदना व्यक्त करने जाते हैं

मिर्जापुर के भिहसड़ा में चुनावी जवाब जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के विकास कार्यों को गिल्ट हुए कहा कि आज क्या नहीं है हमारे मिर्जापुर में कभी गर्मी में पेयजल की समस्या रहती थी 2014 के पहले मेडिकल कॉलेज की कल्पना थी तो आज मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है पढ़ने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था जिससे उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी अगले साल यहां भी विश्वविद्यालय हो जाएगा तो बाहर से लोग यहां पढ़ाने आएंगे जनपद की जनपद में बेहतर रोड कनेक्टिविटी है जब आप एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो उसका परिणाम भी अच्छा आता है आपका एक वोट सिर्फ अनुप्रिया के लिए नहीं होता बल्कि आपके वोट से मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश की सीमा सुरक्षित कर देते हैं

पहले आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए हम संसद में चिल्लाते थे आज एक पटाखा भी फट जाए तो पाक कहता है इसमें हमारा हाथ नहीं है यह है नए हिंदुस्तान की ताकत । पाक का राग अलाप रहे कांग्रेस और सपा के लोग पाकिस्तान जाकर देखें वह 23 करोड लोगों का पेट नहीं भर पा रहा है

लोगों से कहा कि अयोध्या में रामलला का मंदिर सपा और कांग्रेस बनवा पाती क्या यह लोग आपके नारा लगाने पर हंसते थे और सड़कों पर उतरने पर अत्याचार करते थे अब तो हमने मंदिर भी बना दिया। मोदी जी के नेतृत्व में देश और आतंकवाद से मुक्त हो गया तो इधर मैं उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कर दिया सपा के लोग राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं और माफिया के मरने पर संवेदना व्यक्त करने जाते हैं

बिना कॉरिडोर पूरा होने पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर एक करोड़ होगी इससे सभी की आमदनी बढ़ेगी साथ ही देश और दुनिया में मिर्जापुर का नाम होगा

उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे सपा और कांग्रेस के गठबंधन को बेगानकाप करेंगे उनके सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने ओबीसी के आरक्षण को मुसलमान को दे दिया था परंतु हाईकोर्ट ने उसमें रोक लगा दिया है सपा सत्ता के बाहर है नहीं तो वह भी यही करती। पीएसी की 6 कंपनियों को खत्म कर दिया था जिसे भाजपा ने बहाल किया और आज जहां भी दंगा होता है तो यह पीएससी के जवान पहुंचकर दंगाइयों की खबर लेते हैं तो लोग कहते हैं बाबा जी बुलडोजर भी भेज देते। भारत तालिबान शासन और शरीयत के आधार पर नहीं चलेगा

जाते-जाते उन्होंने जनता से कहा कि तीन दिन का समय है और प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन 10 परिवार से मिलेगा और उन्हें वोट के लिए खाने के साथ ही 1 जून को ले जाकर वोट भी दिलवाएगा यह तीन दिन का समय आप देश के लिए दे दीजिए। चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट की अपील करते हुए कहा कि यह वही कप प्लेट है जिसमें मोदी जी चाय पीते हैं।

वही इस तेज गर्मी में भी मुख्यमंत्री को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जम रही।

Leave a Comment

817
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?