बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में तीस का कनेक्शन कटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के रावर्ट्सगंज खण्ड द्वारा आज चुर्क बाजार में बिजली चोरी व विद्युत बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने तीस से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 

बिजली विभाग के सीनियर इंजिनियर संजीव कुमार वैश्य के नेतृत्व में अवर अभियंता अरविंद कुमार की टीम ने बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया चुर्क नगर में टीम देखकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने 30 से अधिक बकायेदारों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किए गए।

अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया की विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है शेष कनेक्शनधारी को हिदायत दिया गया है कि वह अपने बिजली बिल तत्काल जमा कर दे अन्यथा जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

चेकिंग अभियान में अवर अभियंता अरविंद कुमार, टीजी टु सुजीत कुमार, संविदा लाइनमैन अभय पाण्डेय, सतेन्द्र, जय प्रकाश मौर्या, राजेश कुमार व लवकान्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।