राजन
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में विधानसभा उप-निर्वाचन (मझवां-397) के मतों की मतगणना 23 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बथुआ में होना है, जिससे बथुआ तिराहा, सेप्टनमील, गांधीघाट पुलिया, पथरहिया ओवरब्रिज, राबर्ट्सगंज तिराहा, बरौंधा कचार तिराहा, नटवां तिराहा आदि प्रमुख तिराहों-चौराहों पर भारी संख्या में मतगणना सम्बन्धी यातायात होने की सम्भावना के दृष्टिगत आम जनमानस को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निम्नवत् डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।
नटवां तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ किसी भी वाहन को प्रवेश नही दिया जायेगा, इन सभी वाहनों को चिमनी व शास्त्री ब्रिज होकर शहर मीरजापुर में प्रवेश दिया जायेगा ।
चील्ह तिराहे की तरफ से वाया शास्त्री ब्रिज, नटवां तिराहा, बथुआ तिराहा होते हुए शहर जाने वाले वाहनो को शास्त्री ब्रिज से वाया जाह्नवी तिराहा, इमामबाड़ा तिराहा होते हुए डायवर्ट किया जायेगा ।
समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहे की तरफ किसी भी वाहन को प्रवेश नही दिया जायेगा, इन सभी वाहनो को क्रमशः लालगंज व बरकछा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
किसी भी लिंक रोड से गांधीघाट पुलिया होते हुए पॉलिटेक्निक की तरफ जाने वाले वाहनों को लोहंदी महावीर मन्दिर होते हुए सबरी चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
किसी भी लिंक रोड से सबरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को सबरी चुंगी व नटवां तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, केवल मतगणना सम्बन्धी वाहन ही सबरी चौराहा से बथुआ तिराहे की तरफ जायेगें ।
राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की तरफ किसी भी वाहन को प्रवेश नही दिया जायेगा, इन सभी वाहनों को बरौंधा कचार तिराहा व मुहकोचवा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा ।