Search
Close this search box.

पालीटेक्निक छात्रों के बैक पेपर की कापी की हो निःशुल्क जांच:अभाविप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुननिर्माण के लक्ष्य को लेकर शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अभाविप अपने स्थापना वर्ष से ही छात्रों की समस्याओं को लगातार उठाती रहती है।

हाल ही में प्राविधिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक के परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए है एवं 70 फीसदी विद्यार्थियों के इयर बैक प्रत्येक सेमेस्टर एवं ब्रांच में लगे है। इससे विद्यार्थियों और उनके परिवारों में बहुत तनाव और चिंता है। परीक्षा में फेल होना एक सामान्य बात है, लेकिन दोबारा कॉपी चेक होने वाले शुल्क का बोझ गरीब विद्यार्थियों पर नही डाला जाना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सचिव उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड से मांग करता है कि दोबारा कॉपी चेक होने वाले शुल्क को पूरी तरह से माफ किया जाए। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम की समीक्षा की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। छात्रओं को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक अलग सेल की स्थापना की जाए। इन समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने हेतु सचिव उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा और यह चेतावनी भी दिया की जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी विद्यार्थी को ऐसी परिस्थिति का सामना न करना पड़े।


इस दौरान विभाग संयोजक शशांक मिश्र, जिला संयोजक मृगांक दुबे,प्रांत जनजाति संयोजक मनमोहन प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी, विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल जालान, ललीतेश मिश्रा, जतिन, हिमांशु,अनिकेत,ऋषभ, श्याम, मयंक, अमन तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता और कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

    Leave a Comment

    News Express Bharat
    291
    वोट करें

    भारत की राजधानी क्या है?

    News Express Bharat