अशोक
कौशाम्बी। जिले में बेखौफ चोर अब CCTV कैमरे के सामने भी चोरी करने से कतरा नही रहे है,चोर खुलेआम चोरी ले घटना को अंजाम दे रहे है, चोरों ने मास्क लगाकर CCTV कैमरे के सामने ही सब्बल से दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है,घटना की जानकारी सुबह घर पहुंचे लोगो को हुई तो हड़कंप मचा गया,घर पर हुई चोरी की सूचना पीड़ित ने पुलिस से की है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा चौराहा के पास की है जहा नगर पालिका परिषद भरवारी में पम्प आपरेटर के रूप में कार्यरत राकेश सरोज ने अपना नया मकान निर्माण करवाया है,जिसमे 15 अगस्त को अखंड रामायण का पाठ आयोजित कर गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया जाना है।लेकिन घर में गृह प्रवेश के पूर्व ही चोरों ने चोरी कर ली,हालांकि अभी अधिक समान घर पर नहीं शिफ्ट किया गया था,जिसके चलते चोर अपने मकसद में कामयाब नही सके।वही चोरी की यह घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई।पीड़ित ने चोरी की इस घटना की सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी है,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।