कोतवाली का चक्कर लगाते थक गया पीड़ित परिवार,नही दर्ज हुआ मामला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

गुमटी पर पलटी आटो, दुकानदार हुआ घायल,पांच दिनों से पुलिस नही की कोई कार्रवाई

24 नवम्बर को हुई घटना, जिला अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को समय -समय पर निर्देश देते रहते है लेकिन इन सब के बावजूद भी जनपद पुलिस पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर किसी भी तरह की कार्रवाई करना मुनासिब नही समझती है। बीते रविवार को रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धोबही मोड़ पर पंक्चर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की गुमटी पर ऑटो पलट गया और वह घायल हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस से किया लेकिन नई बाजार पुलिस चौकी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नही किया।

मामला बीते रविवार दोपहर हुई दुर्घटना में घायल पीड़ित का 5 दिन बाद भी पुलिस कोतवाली ने एफआईआर दर्ज नही किया और वह न्याय के दर-दर भटक रहा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब नई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी इंचार्ज को फोन करके मामले की जानकारी दिया तो उनके द्वारा इधर-उधर की बातें करके मामले को टाल दिया जाता रहा।

पीड़ित ने गुरुवार को पत्रकारों से बताया कि उसके पिता शंकर पुत्र स्व रामपति द्वारा पंचर की दुकान मेन रोड धोबही मोड़ पर एक गुमटी में खोलकर परिवार का भरण-पोषण करते है। 24 नवम्बर को  प्रतिदिन की तरह अपने गुमटी पर पंचर बनाने का कार्य कर रहे थे उसी समय टैम्पू सं0-UP64AT0228 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक विपरीत दिशा से (राबर्ट्सगंज की तरफ से) आते हुए पिता के ऊपर पलट गया और टैम्पू पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल पर उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये, गांव घर के सहयोग से घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के समय गांव घर के लोगो द्वारा थाना राबर्ट्सगंज को सूचना दी गयी थी, जिससे टैम्पू को पुलिस द्वारा कोतवाली लाया गया परन्तु टैम्पू चालक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।


वही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए टैम्पू  चालक को तलब कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।