Search
Close this search box.

05 जुलाई से 18 जुलाई तक ब्लाक स्तरीय त्रैमासिक बैठक कराये सम्पन्न: प्रेवशन अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बैठक में बनायी गई कार्य योजना-

बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे मे किया जायेगा जागरूक-

सोनभद्र। जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय मे बैठक कर जनपद के सभी ब्लाको मे मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की कार्य योजना बनाई गई। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व गायत्री दुबे द्वारा पूर्व मे की गयी बैठक मे जारी दिशा-निर्देश के बारे मे बिन्दुवार चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की मिशन वात्सल्य के तहत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम मे जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जनपद के सभी ब्लाको मे ब्लाक स्तरीय त्रैमासिक बैठक सम्पन्न कराये जाने हेतु ब्लाक स्तरीय कार्मिक नामित किये गए है।

जिनके द्वारा 05 जुलाई से 18 जुलाई  तक ब्लाक स्तरीय त्रैमासिक बैठक कराया जायेगा साथ ही यह भी बताया गया की ब्लाक स्तर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, एवं किशोर न्याय अधिनियम के मुख्य धाराओ से सम्बन्धित बिन्दुओ के बारे मे विडियो क्लीप के माध्यम से आमजमास को जागरूक भी किया जायेगा एवं स्पान्सरशिप योजना अन्तर्गत चिन्हित बच्चो के आवेदन पत्रो की ब्लाक स्तर से स्वीकृति करायी जायेगी।

बैठक मे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे सामाजिक कार्यकर्त्ता आकाक्षा उपाध्याय, वीणा राव, ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव, सुपरवाईजर सुधागिरी, धर्मवीर सिंह, सत्यम चौरसिया, अंशु गिरी, केस वर्करसीमा शर्मा, बजरंग सिंह, अनिल यादव, रविन्द्र कुमार परामर्शदात अमन कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
86
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat