



अमित मिश्रा
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव में नमो युवा सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में चुर्क स्थित एक कालेज प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों नौजवानों से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल को जीताकर नरेन्द्र मोदी के 400 सीटों में एक सीट जोड़ने का आह्वान किया।
अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष विशाल पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम में नंदलाल जिला अध्यक्ष भाजपा राम सकल सांसद राज्यसभा, संजीव गोड राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक मड़िहान रमा शंकर पटेल, लोकसभा प्रभारी राम प्रकाश दुबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, जिला प्रभारी भाजपा अनिल सिंह, विधानसभा संयोजक शीतल आचार्य , विधानसभा प्रभारी राजेंद्र पटेल, जिला महामंत्री भाजपा राम सुंदर निषाद, कृष्ण मुरारी गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री द्वय रजनीश रघुवंशी व विनय श्रीवास्तव ने किया।