Search
Close this search box.

घर में छिपे थे हत्यारे : नाबालिक दलित किशोरी की हत्या का मामला सुलझा ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घर में छिपे थे हत्यारे: नौगढ़ में 12 वर्षीय दलित किशोरी की हत्या का मामला सुलझा, आरोपियों की गिरफ्तारी

संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”

नौगढ़ (चंदौली) । जिले के तहसील नौगढ़ में विनायकपुर गांव में 12 वर्षीय दलित किशोरी की हत्या के मामले का थाना पुलिस ने 90 दिन बाद खुलासा किया है। पुलिस ने किशोरी की बड़ी मां रीना देवी और उसके प्रेमी राजनाथ बनवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतका की बड़ी मां रीना देवी और राजनाथ ने मिलकर किशोरी की हत्या की साजिश रची थी। किशोरी उनके प्रेम संबंधों के बारे में जानती थी, और दोनों को डर था कि वह इसे परिवार वालों को बता देगी।
16 जून को विनायकपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान, रीना ने राजनाथ को आर्केस्ट्रा में बुलाया। जब किशोरी रात में पानी पीने गई, तो राजनाथ उसे खींचकर ले गया और अपनी प्रेमिका, किशोरी की बड़ी मां के सहयोग से उसको निर्वस्त्र कर लेगी से उसका गला कसकर दबा दिया और शव को घटनास्थल से 500 मीटर दूर छिपा दिया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस ने मंगलवार को विनायकपुर गांव से गिरफ्तार किया। मामले की जांच के बाद किशोरी की बड़ी मां रीना देवी और उसके प्रेमी राजनाथ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव, विशाल यादव और महिला कांस्टेबल अंजू शामिल थे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat