



अमित मिश्रा
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 वर्षीय मासूम की चाकू से हत्या कर दी गई थी। अब इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सौतेली मां ने ही की थी। पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, थाना जुगैल क्षेत्र के ग्राम जुगैल खास में 9/10 मई की रात कप्तान नामक बालक की खेत में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। कप्तान अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया था, लेकिन अगली सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। मृतक की सगी मां पहले ही गुजर चुकी थी, और उसके पिता हीरामणि खरवार ने दूसरी शादी सोनमती नाम की महिला से की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना जुगैल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्या के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि हत्या किसी करीबी ने ही की है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय की निगरानी में, थाना जुगैल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गांव से ही आरोपी महिला सोनमती पत्नी हीरामणि खरवार (उम्र लगभग 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया है। फिलहाल हत्या की वजह को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यह मामला रिश्तों के विश्वास को झकझोर देने वाला है, जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।