ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन की जांच का जिलाधिकारी ने स्वयं सम्भाला मोर्चा, वसूले 5लाख59हजार 560 रुपये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

12 वाहनों का आन लाइन किया चालान, सात वाहन मालिकों ने जमा किया आन लाइन चालान

सोनभद्र। सूबे की योगी सरकार ने अवैध खनन व परिवहन के साथ ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिया जिसको लेकर आज स्वयं जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने मोर्चा सम्भालते हुए 14 वाहनों का चालान और दो वाहनों को सीज करने का निर्देश सम्बन्धितों को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी में कहा कि ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चला ऐसे वाहनों के विरूद्ध की जाये कार्यवाही करें। वही जुलाई माह में 629 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 56 लाख 49 हजार 500 रूपये की गयी वसूली तथा 8 अवैध परिवहन के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी कार्यवाही।

शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सलखन व इंको प्वाइंट के पास ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के दृष्टिगत वाहनों की जॉच किये। मौके पर बिना माइन टैग व बिना नम्बर प्लेट व परिवहन विभाग के मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस तरह से संचालित वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

इस मौके पर दो वाहन ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गये, जिसे चालान करके पुलिस की अभिरक्षा हेतु सम्बन्धित थानों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ट्रकों पर लगे नम्बर प्लेटों को देखे, नम्बर प्लेट फिक्स अवस्था में नहीं पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टैम्पर्ट नम्बर बिना लगे प्लेटों का प्रयोग न किये जाये और नम्बर प्लेट फिक्स अवस्था में रहें, इसकी विशेष जॉच की जाये, अगर इस तरह के कोई वाहन पाये जाते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और इसके लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जाये।

वही ओवरलोडिंग एवं अवैध परिवहन करते हुए वाहनों का संचालन न होने पायें। आज 14 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें से 12 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया,  सात वाहन स्वामियों ने आनलाइन चालान के माध्यम से 5 लाख 59 हजार 560 रूपये की धनराशि मौके पर ही जमा कर दी।  

इस मौके पर ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

460
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।