विष्णु अग्रहरि
दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में मंगलवार की शाम खेलने के दौरान ननिहाल में आये एक दो वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण हेतु भेज दिया।
जानकारी अनुसार झारखंड के खाला खुटिया थाना धुरकी निवासी रौनक चार दिन पूर्व अपनी मां के साथ नाना शिवप्रसाद के घर आया था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम वह घर के समीप बाउली में खेल रहा था। इस बीच पांव फिसलने से वह बाउली में गिर गया। जब तक इसकी जानकारी परिजनों को होती, वे उसे बचाने का उपक्रम किये, उसकी मौत हो गई। इससे घर मे कोहराम मच गया।