अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। जम्मू आतंकी हमले में बलरामपुर 6 लोग घायल और 2 की मौत एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया। रविवार को हुए जम्मू आतंकी हमले में बलरामपुर के 14 लोग घायल हुए है। वही दो की मौत हो गई है जिसमें एक युवती और एक युवक शामिल है। परिजनों में शोक की लहर है, परिवार में मातम पसरा हुआ है।
हादसे में कान्दभारी, नारायणपुर , मधवाजोत,भगौतापुर, नयानगर विशुनपुर के लोग शामिल है।ये बलरामपुर 4 जून को जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय आतंकियों द्वारा हमला किया गया। जिसमें एक ही परिवार के घायल हुए है जिसमे एक परिवार के सिस्तेदार है,वही मामले पर फोन से जानकारी देते हुए प्रीति वर्मा ने बताया कि सभी लोग 4 जून को दर्शन के लिए निकले थे पहले अयोध्या गए थे जहां से दर्शन करने के बाद 5 जून को जम्मू कश्मीर निकल गए वही सभी लोग दर्शन करके लौट रहे थे जिसमें यह हादसा हुआ है हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं।
वही प्रीति ने बताया कि मां से बात हुआ है वह बात नहीं कर पा रही हैं हमको बताया गया है कि इलाज चल रहा है। हादसे पर मृतक रुबी वर्मा के भाई ऋषिकेश वर्मा ने बताया कि मामा मामी के साथ मेरी 2 बहने गई थी जिसमे रूबी मेरी बहन की मृत्यु हो गई है।भाई ने बताया कि 14 लोग परिवार के गए थे जिसमे ससुर , मौसी और मामा के यहां के लोग शामिल थे।
वही मामले पर जानकारी देते हुए भाई ने बताया कि रूबी बीए फाइनल कर चुकी थी और स्थानीय में स्थित विद्यालय सरदार वल्लभभाई पटेल में पढा रही थी। परिवार का कहना है कि एक्सीडेंट से पहले किसी से बात नहीं हुआ था रात 3 बजे सूचना मिली कि हादसा हुआ है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिवार में 4 भाई, 2 बहने और माता है जबकि पिता नही है कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई है।