आजमगढ़। जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी 23 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली व निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित 23 सूत्रीय मांगो को लेकर आज पूरे उत्तर प्रदेश के मुख्यालय पर धरना आयोजित है जिसके क्रम मे आज जनपद मे भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर सीएम को सम्बोधित पत्रक दिया गया।
वही जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी शिक्षक विगत वर्षो से अपनी मांगो को लेकर आज धरना दिया जा रहा है अब क्रांति दिवस के दिन मोटरसाइकिल जुलुस निकाल कर जिला प्रशासन को अपनी मांगों का पत्र दिया जाएगा इसके बाद कार्यकारिणी की बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उस पर हमारा संगठन मजबूती के साथ आंदोलित होने का कार्य करेगा।