अमित मिश्रा
एक निलंबित, दो कारण बताओ नोटिस, लिए 9 नमूने ग्रहीत
सोनभद्र। रबी सीजन में फसलों की बुआई प्रारंभ होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में आज जनपद की समस्त तहसीलों में उर्वरक निरीक्षकों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा खाद एवं बीज की दुकानों पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गई।
तहसील सोनभद्र के बिहार की सीमा से लगे खलियारी, नगवा में जिला कृषि अधिकारी डा0हरि कृष्ण मिश्रा, सहायक निदेशक मत्स्य आर के श्रीवास्तव द्वारा में0 यादव खाद भंडार बरैनी, में0 विजय खाद भंडार, में0 सिंह खाद भंडार आदि खाद एवं बीज की दुकानों पर छापे मारे गए। जिसमे में0यादव खाद भंडार प्रो0 बृजेश कुमार के प्रतिष्ठान को POS मशीन से विक्रय न करने, स्टॉक में अनियमितता पाए जाने के कारण निलंबित किया गया।में0विजय खाद भंडार प्रो0bविजय कुमार, भैरहवा, में0 इफको बाजार,कर्मा प्रो0 विशाल श्रीवास्तव को रेट सूची न प्रदर्शित करने, स्टॉक रजिस्टर न दिखाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कुल छापेमारी के समय कृषि निवेशों के संदिग्ध प्रतीत होने 09 नमूने ग्रहीत कर गुण नियंत्रण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
समस्त खाद बीज विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि वे उचित दर पर गुणवत्ता पूर्ण कृषि निवेशों का विक्रय करें। शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय, आभासी कमी पैदा करने,काला बाजारी करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1965 के अंतर्गत एफ0आई0आर0की कार्यवाही की जाएगी। कृषक विक्रेताओं से कृषि निवेशों के बिल अवश्य प्राप्त करें,किसी भी अनियमितता /संदिग्धता की स्थिति में अवश्य अवगत कराएं।
किसान शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, कृषकों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।