मल्लिका-ए-अवध आयोजित मिस यू पी कॉन्टेस्ट में सोनभद्र कीं सुरम्या सिंह ने विजय का ताज पहना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । मल्लिका-ए- अवध ग्रुप द्वारा प्रत्येक वर्ष मिस यू पी अवार्ड शो का आयोजन रविवार को किया गया है इसी कड़ी में वर्ष 2024 का MISS U P Jury choice 2024 प्रतियोगिता का आयोजन 7 अप्रैल लखनऊ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सारा खान द्वारा प्रतिभागियों तथा प्रथम विजेता सोनभद्र , रॉबर्ट्सगंज- न्यू कॉलोनी क़े निवासी रामचंद्र सिंह की सुपुत्री सुरम्या रानी सिंह अवार्ड देकर सम्मानित किया । आज सुरम्या रानी ,नई कॉलोनी में जागृति योग संस्थान में मौजूद थीं जहां उनके जुबानी कार्य के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें योग संस्थान की निदेशक अनीता गुप्ता ने इस अवसर पर सुरम्या रानी के माता-पिता के साथ नई कॉलोनी की बहनों को सम्मानित किया। जिसमें अनिता सिंह, सुनीता, अनिता पटेल, चंदा देवी, प्रीति श्रीवास्तव, बिना अस्थान, रीति अस्थान, वृन्दावन, सविता सिंह, आशा सिंह, मीरा सिंह, उषा द्विवेदी, लक्ष्मी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।