Search
Close this search box.

गांजे बाजे के साथ श्री गणेश प्रतिमा का हुआ स्थापना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 श्री गणेश चतुर्थी सेवा समिति के आयोजन में हुआ मूर्ति स्थापना

सोनभद्र । घोरावल तहसील में स्थित गावकुंडा गांव में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी सेवा समिति के सकुशल आयोजन में देवाधिदेव महादेव एवं प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश जी के प्रतिमा का स्थापना कर ग्रावासियो एवं क्षेत्रवासियो द्वारा पूजा पाठ और आरती किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी महापर्व पर 4 वर्षो से गणेश चतुर्थी सेवा समिति द्वारा मूर्ति स्थापित कर विधि विधान पूर्वक इस पर्व को मानने कि तैयारी चल रही हैं। भारत में वर्ष भर में इस महापर्व को भक्तो द्वारा बहुत धुम धाम से मनाया जाता हैं मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

और कष्ट दूर होता है किसी भी वैदिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक कार्य को शुरू करने से पूर्व स्वास्थिवाचन ,सहस्त्र शीर्षा देवः आदि श्लोकों के माध्यम से भगवान गणेश जी से किसी भी पूजा या कार्य को सिद्ध होने के लिए प्रार्थना करने का प्राविधान हैं जिसके फलस्वरूप कोई भी यज्ञ या पूजा पाठ पूरा होता है ऐसे कई तर्को पर शास्त्र सम्मत गणेश जी को प्रथम पूज्य देव कहा गया है गणेश चतुर्थी सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम कि सरहना पूजा पाठ में पधारे हुए सभी भक्तो द्वारा किया जा रहा हैं और अपना सहयोग भी दे रहे हैं क्षेत्रवासियो द्वारा बढ़ चढ़ के भाग भी लिया जा रहा है आज के गणेश पूजन में विनोद, दीपू, दिलवर, दीपक, बल्ली, सूरज, अरविंद, बब्बू, विनीत, अमित, निशु, रमेश, राजेंद्र, रामललित यादव समेत आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat