Search
Close this search box.

वाहनो के फिटनेस के नाम पर हो रहीं वसूली बंद हो : शत्रुंजय मिश्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । कॉंग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की उप संभागीय परिवहन विभाग मे भ्रस्टाचार चरम पर है, ये विभाग दलालो का अड्डा बन गया है, वाहनो के फिटनेस के नाम पर आमजन की जेब पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है, फिटनेस के लिए निर्धारित शुल्क से कई गुना शुल्क वसूली की जा रही है, इतना ही नहीं अनफिट गाड़ियों को भी मोटा रक़म वसूल कर फिट करा दिए जा रहे है।


लाइसेंस बनाने के नाम पर आमजन से 5000 तक वसूली की जा रही है, और लोगों के जिन्दगी से खिलवाड़ कर रही थी
श्री मिश्रा ने कहा की बीजेपी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात कहे लेकिन सोनभद्र मे एआरटीओ विभाग मे फर्जी रिलीजिग आर्डर से भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए काफी है, ऐसे ही वा हनो के फिटनेस की उच्च स्तरीय जांच किया जाएगा तो कई चेहरे बेनकाब होंगे और जेल जाएंगे l
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर शीघ्र दोषियों पर कार्यवाही नहीं होगा तो मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat