अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की भी जांच कर की कार्यवाही दिया कड़ा निर्देश
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । झारखंड में हो रहे विधान सभा चुनाव व दीपावली पर्व के मद्देनजर उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ झारखंड बॉर्डर क्षेत्र के गांव में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने के लहन को जहां नष्ट किया वहीं 20 लिटर महुवा की शराब भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने बताया कि सोमवार को झारखंड बॉर्डर स्थित मुड़ीसेमर गांव में छापेमारी के दौरान तीन डब्बे में रखी शराब के साथ-साथ करीब 200 किलो लहन नष्ट किया गया। मौके से अवैध शराब के कारोबार करने वाले लोगों के पलायित हो जाने के बाद एसडीएम निखिल यादव ने थाना क्षेत्र के सलैयाडिह, बुटबेढवा, धरतीडोलवा, हरनाकछार, केवाल, धूमा सहित कई गांव में शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात एसडीएम का काफिला सलैयाडीह गांव स्थित अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान पर पहुंचकर दुकान की स्टाक रजिस्टर से मिलान किया। साथ ही किसी भी हालत में स्टॉक से ज्यादा शराब भंडारण करने, मिलावटी शराब बेचने या थोक में किसी भी जगह शराब सप्लाई न करने की सख्त निर्देश दिए। टीम में आबकारी निरीक्षक रवि नंदन, विंढमगंज इंस्पेक्टर प्रमोद यादव अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ शामिल रहे।