अमित मिश्रा
सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर-अनपरा मार्ग पर आज शाम जवाहरनगर मोड़ के समीप शक्तिनगर से बीना की तरफ आ रहा कोयला लोड ट्रेलर में अचानक आग लग गयी। चालक मुन्नालाल राम निवासी झारखण्ड नें ट्रेलर से कूद कर अपनी बचायी।
वही सूचना मिलने पर पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह नें फायर कंट्रोल रूम बीना सूचित किया। मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड के जवानों नें पानी का बौछार करते ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हों गया था।ट्रेलर चालक नें बताया की जयंत से कोयला लेकर आ रहे थे की अचानक चलती ट्रेलर में आग लग गयी। साइलेंसर हिट की वजह से शार्ट सर्किट से आग लगने की बात चालक नें कही है। घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों के पहिये रुक गए। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हों गयी।अनपरा मोड़ निवासी ट्रेलर मालिक राकेश सिंह की ट्रेलर बतायी जा रही है। मोटरमालिक को सूचना देनें के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।