जिले के 32 बड़े ग्राम पंचायतो में ई-रिक्शा से होगा कूड़े का निस्तारण : सौरभ गंगवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

32 ग्राम पंचायतो में 40 ई रिक्शा से होगी कूड़े की सफाई

0 ग्राम प्रधान व सचिव के नेतृत्व में खरीदारी व निगरानी तय

0 बड़े ग्राम पंचायत में साफ सफाई के को लेकर सरकार द्वारा जारी हुए आदेश

सोनभद्र। जिले के 32 ग्राम पंचायत में 40 ई रिक्शा के माध्यम से कूड़े की साफ सफाई करने को लेकर शासन से हुए आदेश जारी वही ग्राम प्रधान व सचिन के निगरानी में ई-रिक्शा की खरीदारी व उसके देखरेख सफाई को लेकर हुआ आदेश जारी।
सीडीओ सौरभ कुमार गंगवार ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले के 32 बड़े ग्राम पंचायत में 40 ई रिक्शा खरीदारी को लेकर आदेश जारी हुआ है जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से खरीदारी की जाएगी लगभग कीमत एक लाख तीस हजार बताया गया है वहीं ग्राम प्रधान के मद से खरीदारी कर उन ग्राम पंचायत में साफ सफाई को लेकर विशेष ई रिक्शा चलाया जाएगा कूड़े निस्तारण व साफ सफाई को लेकर बड़े ग्राम पंचायत में हो रही दिक्कत को देखते हुए, सहमति पर सरकार द्वारा आदेश जारी हुआ है जिस क्रम में जिले के 32 बड़े ग्राम पंचायतो में लगभग 40 ई रिक्शा जल्द से जल्द खरीदारी कर कूड़े निस्तारित करने को ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

518
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।