समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न, डोर टू डोर जन संपर्क करने का लिया संकल्प ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी की जिला मासिक बैठक सोनभद्र में संपन्न हुई। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जन संपर्क करने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं।

बैठक में सांसद छोटेलाल खरवार ने संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में किसानों, मजदूरों, नौजवानों, आदिवासियों, व्यापारियों और अल्पसंख्यकों का शोषण चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है और वह हमेशा आदिवासियों का शोषण करने का काम करती है।

बैठक में एम एल सी आशुतोष सिंहा, दुद्धि विधायक विजय सिंह गोंड, विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से एम एल सी आशुतोष सिंहा, दुद्धि विधायक विजय सिंह गोंड, विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, विजय यादव, राम भरोसे सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष वेदमणी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, अनिल प्रधान, अशोक पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव, विजय शंकर जायसवाल, त्रिपुरारी गौड़, बाबूलाल यादव, परमेश्वर यादव, सत्यम पांडे, सरदार पारब्रह्म सिंह, परशुराम यादव, शिव नारायण चौहान, नामवर कुशवाहा, सनी पटेल, राम सजीवन अहीर, विमलेश पटेल, रामेश्वर भाई पटेल, प्रमोद यादव, लाल बहादुर पाल, लालबरत यादव, राम लखन, जगत पटेल, हिदायत उल्ला खां, अमरेश यादव, मन्नू पांडे, दशरथ यादव, अजय कुमार साहनी, जयप्रकाश मौर्य, संजय यादव, संतोष पासवान, अजय यादव, गुलाम यासीन, शौर्य त्रिपाठी, बाबू हाशमी, धर्मेंद्र मौर्य, रामजतन प्रजापति, राजमणि यादव, लल्लू भारती, जितेंद्र बियार, राजनाथ, विनीत सरोज, चंद्रमणि, सिपाही कोल, देशमुख कोल, अखिलेश यादव, जिज्ञासु, सुरेंद्र यादव, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।