अमित मिश्रा
सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबटर्सगंज , में बी०एड० ततृीय सेमेस्टर की छात्राओ द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह तथा चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय कमार सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नत्र्य, नाटक, एकांकी आदि की शानदार प्रस्तुति कर अध्यापको एवं छात्राओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। छात्राओं में मुख्य रूप से कुमकुम, शैलजा, वैशाली, स्नेहा, स्मिता आदि ने प्रतिभाग किया। फ्रेशर्स में सलोनी गुप्ता प्रथम, प्रिया मिश्रा द्वितीय, ज्योति मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। कायक्रम को सम्बोधित करते हए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अजंली विक्रम सिंह छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओ को सफलता के मत्रं भी दिये फ्रेशर्स पार्टी एक दूसरे को जानने और समझने के लिए रखी जाती है इस दौरान हम सब लोग एक दूसरे के सामने अपने विचार रख सकते है। कायक्रम के अन्त में चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह ने आशीर्वचन देते हए कहा कि जीवन में अनुशासित रह कर हर सफलता अर्जित की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ० मालती शुक्ला, डॉ० अरूणेन्द संदल, डॉ० गीता सरस्वती, विनीता केशरी, पंकज सिंह, अनीष सिंह, रजनीकान्त श्रीवास्तव, कीर्ति व सभी शिक्षणेत्तर कमचारी उपस्थित रहें।