अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पतंजलि योग समिति इकाई की एक बैठक सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में आहूत की गई। जिसमें प्रमुख मार्ग दर्शक, प्रमुख संरक्षक, संयोजक के मार्गदर्शन व निर्देशन पर सर्वसम्मति से नियमित योग साधक व विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव को सह तहसील प्रभारी, नागेंद्र नाथ चौबे को नगर संगठन मंत्री, रूपनारायण सिंह को सहसंयोजक तथा देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सह नगर प्रभारी बनाया गया।
आज के इस मौके पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, मार्ग दर्शक चंद्र बहादुर सिंह, पतंजलि योग किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पाण्डेय, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत सिंह, गोविंद नारायण सिंह समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।