महुली में क्षेत्रीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी तहसील अंतर्गत राजा बरियार शाह खेल मैदान महुली में लीग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इसके मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी उर्फ बबलू चौधरी वरिष्ठ समाज सेवी फुलवार ने सभी प्रतिभागियों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया ।

पहला मैच दुद्धी बनाम महुली ए के बीच खेला गया जिसमे पहले हाफ में दुद्धी के शुभम ने 5 मिनट में एक गोल कर के अपने टीम को एक अंक प्राप्त कराया। दोनो टीमों के बीच कसाकसी का मैच हुआ । जिसमे अंत तक कोई गोल नही हुआ। दुद्धी ए के टीम ने 1-0 से पहला मैच अपना जीत लिया। वही दूसरा मैच महुली बी व दुद्धी बी के बीच खेला गया।

जिसमे पहले हाफ में महुली बी के त्रिपुरारी सिंह ने 12 वे मिनट में एक गोल किया।वही दोनो टीम अंतिम दम तक गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई गोल नही कर सके।और यह मैच महुली बी ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रेफरी कमलेश विश्वकर्मा ने किया।

इस मौके पर वीरेंद्र कन्नौजिया,पंकज गोस्वामी, राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया, मुकेश कुमार, डबलू एवम् गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।