राजदरी जलप्रपात: बारिश के बाद तीन दिन बंद रहने के बाद फिर से खुला पर्यटकों के लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली । राजदरी जलप्रपात : बारिश के बाद तीन दिन बंद रहने के बाद फिर से खुला पर्यटकों के लिए शनिवार को राजदरी-देवदरी, औरवाटाड़ सहित अन्य जलप्रपातों का प्रवेश आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जो लगातार बारिश और पानी में बढ़ोतरी की वजह से तीन दिनों तक बंद थे। हालांकि पहले दिन सैलानियों की संख्या कम थी, लेकिन वन दरोगा और राजदरी के केयरटेकर रिशु चौबे ने बताया कि लोगों को जलप्रपातों के खुलने की जानकारी हो रही है और अब सैलानी पहुंचना शुरू करेंगे।

उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बरसात के दौरान पानी तेज होने की वजह से जलप्रपातों पर पर्यटकों का आवागमन बंद करना पड़ा। इसके पहले कभी बरसात के मौसम में बंद नहीं हुआ था।

राजदरी जलप्रपात पर्यटक स्थल के खुलने के बाद सैलानियों में खुशी की लहर देखी गई। राजनारायण, उमाशंकर, ने कहा की हमें राजदरी जलप्रपात के खुलने का इंतजार था। पर्यटक सच्चिदानंद का कहना है की राजदरी पर्यटन केंद्र
खुलने से प्रकृति का आनंद उठाने का फिर से मौका मिला है। दिनेश कुमार ने कहा, इसके खुलने से लोग यहां प्रकृति का सौंदर्य देख सकेंगे।राजदरी जलप्रपात तीन दिन के बंद रहने के बाद फिर से खुल गया है और पर्यटकों मे हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment