अजीत प्रताप
प्रतापगढ़(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बटोगे तो कटोगे का नारा दिया तो वही अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी एक नया नारा जुड़ोगे तभी बचोगे सामने आया है।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक राजा भैया ने जुड़ोगे तभी बचोगे का नया नारा दिया है। जनसत्ता दल के X अकाउंट से ट्वीट करके यह नारा दिया गया है। जनसत्ता दल के ट्वीट में “जुड़ोगे तभी बचोगे”का नारा राजा भैया की तरफ से दिया गया है।
आपको बताते चले की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के झांसी में पदयात्रा में शामिल होने के दौरान राजा भैया का यह नारा आया है। वही जनसत्ता दल की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि यह नारा सनातन धर्म की रक्षा और सांस्कृतिक मूल्य के संरक्षण के लिए एक प्रेरणा का कार्य करता है।
आज सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सम्मिलित हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने यह सशक्त नारा दिया है। राजा भैया ने समाज को एकता और संगठन की शक्ति का महत्व समझाया है। राजा भैया ने अपने संदेश के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि केवल संगठित होकर ही समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सकता है और सनातन संस्कृति को सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
आपको बताते चलें कि राजा भैया आज झांसी के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में भी सम्मिलित हुए। बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा में शामिल होते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
वही पदयात्रा में शामिल होने के दौरान ही राजा भैया का यह नारा अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है, राजा भैया के इस नारे को उनके समर्थक खूब पसंद कर रहे हैं।